Members of Mamaj team : ममाज टीम के सदस्यों ने जल संचयन के लिए बनाई जल तलैया

0
131
गांव रिवासा में जल तलैया बनाते ममाज टीम के सदस्य।
गांव रिवासा में जल तलैया बनाते ममाज टीम के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Members of Mamaj team, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम रिवासा के सदस्यों ने अपने गांव में तीन जल तलैया बनाकर पानी बचाने का संदेश दिया। ममाज टीम सदस्य अनूप रिवासा, अशोक व संदीप ने कहा की महेंद्रगढ़ के पूर्व उपायुक्त व वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर डॉ. जय कृष्ण आभीर ने इस क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर की कमी को देखते हुए मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान चलाया था जिसमें पूरे जिले के बच्चे, युवा व बुजुर्ग जुड़े हुए है।

टीम रिवासा के सदस्यों ने अपने गांव में तीन जल तलैया बनाकर पानी बचाने का दिया संदेश

उन्होंने कहा की ममाज टीम के सदस्य वर्षा ऋतू को देखते हुए प्रतिदिन कहीं ना कंही जल बचाने के लिये जल तलैया बना रहें है ताकी तलैया का पानी धरती माता की गोद में समा सके और इस क्षेत्र का जल स्तर ऊपर आ सके। ममाज टीम सदस्य रवि, राजकुमार व बिनोद ने बताया की टीम सदस्यों ने लगातार पांच दिन मेहनत करके शमशान घर की सफाई की है और तीन जल तलैया तैयार की हैं । उन्होंने कहा कि जब भी बारिश आएगी तब ये जल तलैया भर जाएंगी और इसका जल धरती माता की गोद में समा जायेगा। इस अवसर पर बिनोद, राजकुमार, सुनील, मुकेश चौहान, रवि, दीपक, संदीप आदी युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal Municipal Corporation : बस स्टैंड के साथ लगती सडक़ पर बनाया जाएगा सिल्प-वे 

यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE