Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh : शिव मंदिर के प्रांगण में 5 जुलाई को श्री श्याम खाटू जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी

0
98
Panipat News-Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh
Panipat News-Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh,पानीपत: नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में श्री शिव मंदिर एवं श्याम सेवा संघ के तत्वाधान में 5 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। शिव मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम खाटू जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। आज एकादशी पर पंडित दीपक शास्त्री की अगुवाई में श्याम सेवा संघ के सेवादारों द्वारा श्री श्याम बाबा के शीश को चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा से आंख मिलाने के लिए ले जाया गया। वहीं श्याम बाबा के सेवादारों ने बाबा के दर्शन करके सुख शांति से श्याम बाबा के शीश की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने की प्रार्थना की।

 

 

Panipat News-Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh
श्री श्याम बाबा चुलकाना धाम से आंख मिलवाने को बाबा का शीश ले जाते सेवक।

प्रात: 9 कलश यात्रा निकाली जाएगी

वहीं चुलकाना धाम के पुजारी पंडित देवेंद्र के आश्रम में भी बाबा का शीश ले जाकर उन्हें बाबा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दिया। वहीं मोतीराम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बाबा श्याम की प्रतिमा का प्रवेश करवाने के लिए पांच ब्राह्मण पूजा अर्चना कर रहे हैं। चुलकाना धाम में श्याम बाबा के दर्शन करने वालों में प्रधान ईशम कुमार पांचाल, सेवादार विनोद पांचाल, महेंद्र गोयल, नीरज पांचाल, राजकुमार पांचाल माजरी, रामकुमार, रविंद्र मंडावर, मोहन लाल, बिट्टू, लखन, सुरेश कुमार, बिजेंद्र पांचाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रधान ने बताया की 5 जुलाई को प्रात: 8 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। उसके बाद प्रात: 9 कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर में समाप्त होगी।

शाम को 7 बजे श्री श्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा

दोपहर को भंडारा लगाया जाएगा, जबकि शाम को 7 बजे श्री श्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक साहिल सांवरिया, दीपक सांवरिया, पुष्पांजलि पांचाल, दीक्षा पांचाल प्रणामी अपनी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कॉलोनी वासियों से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाएं और धर्म लाभ उठाएं।
SHARE