फ्री मेडिकल चेकअप कैंप रविवार को जनसुई में Free Medical Checkup Camp

0
293
Free Medical Checkup Camp
Free Medical Checkup Camp

Free Medical Checkup Camp

HEADLINES :

  • 10 से दोपहर 2 बजे तक लबाना गुरुद्वारा साहिब में आयोजन
  • फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म के लिए भी होगी रजिस्ट्रेशन

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Free Medical Checkup Camp : पं.केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल और ट्रस्ट की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप रविवार 10 अप्रैल को लबाना गुरुद्वारा साहिब, लंगर हाल  जनसुई में लगेगा। इसमें ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल और एचबी टेस्ट मुफ्त होंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र ई-श्रम कार्ड भी बनाए जाएंगे।

ये डाक्टर देंगे सेवाएं

कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओपी आर्य आंखें चेक करेंगे। इसके अलावा मुलाना सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल से डा. हिमांशु जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. प्रिया जिंदल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. गजेंद्र सिंह (जनरल सर्जरी), डा. तजेंद्र तलवार (सामान्य रोग विशेष) अपनी सेवाएं देंगे। कैंप में लेंस संजीवनी आइज एंड मेडिकेयर सेंटर की ओर से मुफ्त डाले जाएंगे।

फर्स्ट-इन-क्लास का रजिस्ट्रेशन भी मौके पर

Free Medical Checkup Camp
Free Medical Checkup Camp

कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट-इन-क्लास के तहत 9वीं, 10वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बायोलॉजी के लिए भी मुफ्त आॅनलाइन कोचिंग के रजिस्ट्रेशन भी होंगे। आॅनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम ऐप पर उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्हें देश के प्रतिष्ठित शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से उपरोक्त विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

चल रहा कैंपों का आयोजन

गौरतलब है कि पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल और चेरिटेबल ट्रस्ट प्रत्येक रविवार को इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंपों का आयोजन करता आ रहा है और सैकड़ों लोग इन कैम्पों का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही फस्ट-इन-क्लास के लिए भी बच्चों का मौके पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। आने वाले समय में इस ऐप का स्कूली बच्चों को फायदा होगा। अध्यापकों के साथ-साथ एकेडमी संचालक भी इस ऐप को प्रोत्साहन कर रहे हैं।

Free Medical Checkup Camp

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP

SHARE