Media Is The Fourth Pillar Of Democracy, मीडिया की आजादी को दबाने का कार्य कर रही भाजपा-जजपा सरकार : ओमवीर सिंह पंवार

0
282
Media Is The Fourth Pillar Of Democracy
Media Is The Fourth Pillar Of Democracy
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Media Is The Fourth Pillar Of Democracy: सभी भाजपा शाषित प्रदेशो में ये चलन हो गया है कि मीडिया कर्मियों पर प्रतिबंधित कर दो या अपनी नाकामियों व कामचोरी छिपाने के लिए उनपर केस दर्ज कर दो। आमजन मानस की आवाज बुंलद करने वाले लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया की आजादी को दबाने का कार्य हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार मीडिया पर प्रतिबंध व एफआईआर दर्ज करके कर रही है। उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने प्रेस को जारी बयान में कही। Media Is The Fourth Pillar Of Democracy

 

Media Is The Fourth Pillar Of Democracy
Media Is The Fourth Pillar Of Democracy

एफआईआर की घोर शब्दो मे निंदा की

उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य पानीपत में भी शुरू हो गया है। जहां चार दिन पहले मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया और दो दिन पहले मीडिया चैनल के चीफ एडिटर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गयी है। भाजपा सरकार में लोकतंत्र के साथ-साथ राजतन्त्र भी खत्म हो गया है। इससे भाजपा सरकार की साफ़-साफ़ तानाशाही नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा इन्हें अच्छे दिनों की बात करती थी। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर की गई एफआईआर की घोर शब्दो मे निंदा की है। इससे साफ पता चलता है नगर निगम में हो लूट व भष्टाचार के साथ भाजपा सांसद, विधायक व पार्षद अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह षडयंत्र कर जनता की आवाज को दबाने में लगे हुए है। Media Is The Fourth Pillar Of Democracy

कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ सड़को पर उतरकर प्रर्दशन करेगी

पवार ने कहा कि पत्रकार प्रत्येक गतिविधियों को, जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता है, वही सरकार की नाकामियों को सच्चाई के साथ जनता तक पहुंचाने का काम करता है। इसलिए जितेंद्र अहलावत पर एफआईआर असवैधानिक व गैरकानूनी है। कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर गैरकानूनी तरीके की गई एफआईआर को तुरंत प्रभाव से रदद् नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ सड़को पर उतरकर प्रर्दशन करेगी। Media Is The Fourth Pillar Of Democracy
SHARE