हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए मिलकर करें प्रयास: प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
261
Make efforts together for the success of every home tricolor campaign

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी के लिए गर्व की बात है और पिछले 75 वर्षों में न केवल भारत की लोकतांत्रिक जड़ें गहरी हुई हैं, बल्कि विकास की दृष्टि से वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान निश्चित ही देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर तक ले जाएगा। हम सभी को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राजकीय मिडिल स्कूल, धौली में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नगरपालिका महेंद्रगढ के चैयरमेन रमेश सैनी भी उपस्थित रहे।

राजकीय मिडिल स्कूल, धौली में विशेष कार्यक्रम आयोजित

Make efforts together for the success of every home tricolor campaign

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है और इसे सफल बनाने के लिए युवाओं को विशेष प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर विद्यार्थियों, शिक्षकों व ग्रामीणों को पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश दिया और इसके लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति ने आयोजन ग्रामीणों व स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है और इस दिशा में मिलकर प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व नगरपालिका के चैयरमेन ने आयोजन में सम्मिलित कुलपति को ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों के समक्ष प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि उनकी उपस्थिति सभी को उनके लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेगी।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को भी कुलपति ने सम्मानित किया। आयोजन के दौरान स्कूल की प्राचार्य मुकेश देवी ने कुलपति की उपस्थित पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि अवश्य ही उनकी उपस्थिति विद्यार्थियों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के महत्त्व पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. दिनेश चहल ने पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने और उन्हें जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया। आयोजन में पूर्व सरपंच पूरण सिंह, फूल सिंह राठौड़, राजेश भारद्वाज सहित स्थानीय गणमान्य जनों ने कुलपति का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। आयोजन में स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

SHARE