Punjab Crime News : पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात टली

0
220
Punjab Crime News : पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात टली
Punjab Crime News : पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात टली

मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), बटाला : पंजाब के बटाला में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रदेश का माहौल खराब करने की अपराधियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब प्रदेश पुलिस पंजाब हथियारों की बरामदगी के लिए ले जाते समय आतंकी जतिन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। घायल को सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है।

इस मॉड्यूल के कुल 6 अन्य आतंकियों वह पुलिस को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। डीजीपी गौरव यादव ने खुद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आॅपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के छह आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें, जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं।

विदेश में बैठे आतंकी कर रहे थे ऑपरेट

यह मॉड्यूल पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और हाल ही में खालिस्तान समर्थक संगठन इङक की कमान संभालने वाले मन्नू अगवान के निर्देशन में संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आतंकियों ने हाल ही में बटाला के एक शराब ठेके के बाहर ग्रेनेड हमला करने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके से एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने वाले आतंकी नेटवर्कों को खत्म करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : गुरु साहिब के सम्मान में केंद्र सरकार डाक टिकट जारी करे : भगवंत मान