महिलाओं को पौधे भेंट कर मनाया विश्व स्तनपान दिवस

0
235
World Breastfeeding Day celebrated by presenting plants to women
World Breastfeeding Day celebrated by presenting plants to women

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया। इस मौके पर वर्कर पिंकी ने बताया 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है इसी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।

छह माह तक बच्चों को स्तनपान आवश्यक

इस दौरान आशा वर्कर राजबाला ने बताया कि जन्म से लेकर 6 माह तक शिशु को आवश्यक रूप से स्तनपान करवाना चाहिए । जिससे बच्चे की रोगों से लड़ने की क्षमता बनी रहे तथा मां और बच्चे का भावनात्मक रूप से जुड़ाव बना रहे। मां के दूध में सभी पोषक तत्व शामिल होते हैं और दूध पिलाने के दौरान मां को कभी भी डिप्रेशन नहीं होता तथा मां के दोबारा गर्भधारण की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। इस कार्यक्रम में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर कमला, दीपा, शांति, मनोज, कृष्णा, दयावती, गुंजन, रेखा, गुलशन, पाली से सरोज महिलाएं उपस्थित थी।

SHARE