मोबाइल और नकदी छीनने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार – पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर

0
191
Mahendragarh News/Two accused arrested for snatching mobile and cash
Mahendragarh News/Two accused arrested for snatching mobile and cash

आज समाज डिजिटल Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : अटेली क्षेत्र में मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीनने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बाईक पर सवार होकर स्कूटी चालक को पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और स्कूटी चालक की नकदी और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों की पहचान दीपक और प्रवीण उर्फ कालिया वासियान जखराना थाना बहरोड़ राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

स्कूटी को धक्का मारकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कांटी के रहने वाले मुकेश कुमार ने थाना अटेली में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी दुकान से घर जा रहा था, रास्ते में जब वह बिहारी बीहड़ पहुंचा तो पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसकी स्कूटी को धक्का मारकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपितों ने उसके पास से नकदी और मोबाइल छीन लिए। शिकायतकर्ता के शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग गए।

 

आरोपितों से पूछताछ की जा रही है

शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नकदी और मोबाइल छीनने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।