हकेवि की संकाय सदस्य को मिला सिल्वर ग्लोबल ज्यूरी अवार्ड

0
190
Mahendragarh News/HKV faculty member receives Silver Global Jury Award
Mahendragarh News/HKV faculty member receives Silver Global Jury Award

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में प्रबंधन अध्ययन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सुनीता तंवर को सिल्वर ग्लोबल ज्यूरी अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। डॉ. तंवर को यह अवार्ड नेशनल एंटरप्रिन्योर नेटवर्क वाधवानी फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियो के स्टार्टअप प्रस्तावों का मूल्यांकन करने और वैश्विक स्तर पर उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए दिया गया है।

 

Mahendragarh News/HKV faculty member receives Silver Global Jury Award
Mahendragarh News/HKV faculty member receives Silver Global Jury Award

 

इस उपलब्धि के लिए डॉ. सुनीता तंवर को बधाई दी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. सुनीता तंवर को बधाई दी और विश्वास दिलाया कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। बता दें कि डॉ. सुनीता तंवर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के ई-सेल की समन्वयक हैं। वे विश्वविद्यालय के साथ-साथ अलग संस्थानों में विद्यार्थियों को एंटरप्रिन्योरशिप के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं।

 

 

SHARE