महेंद्रगढ़ : पालड़ी पनिहार के पीने के पानी के सभी तत्व मिले पीने योग्य

0
430
water testing through mobile van
water testing through mobile van

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन ने खंड महेंद्रगढ़ के गांव धोली, पाली, पालड़ी पनिहार, भगड़ाना, सिसोठ, रिवासा व माजरा खुर्द गावों के पीने के पानी के सैंपल की कैमिकल जांच की गई। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन के गांव-गांव जाकर पीने के पानी की शुद्धता की परख करने से ग्रामीणों का जन स्वास्थ्य विभाग व सरकार के प्रति सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जहां हर घर नल से जल प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम लगातार पीने के पानी के सदुपयोग करने व जल संरक्षण में योगदान देने के लिए लगतार ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य व ग्रामीणों से आग्रह कर जागरूक कर रहे हैं जिसके परिणाम सकारात्मक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के साथ-साथ जल की शुद्धता का विषय है जिसके लिए आम जन को जागरूक होने की जरूरत है।

 वहीं गांव में जो पानी की सप्लाई हो रही है उसमें कैमिकल की दृष्टि से कौन-कौन से तत्व मौजूद है। इस तरह की जानकारी होने से पानी की शुद्धता को मापा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी में टीडीएस, फलोराइड, पीएच, एल्कलेनिटी, आयरन, जिंक, हार्डनेस आदि की जांच की जा रही है। साथ ही बारिश के इस मौसम में पानी की कैमिकल जांच के साथ-साथ जीवाणु जांच करवाना भी जरूरी है। जिससे पेट संबंधित 70 प्रतिशत से अधिक बीमारियों से बचा जा सकता है। लैब कैमिस्ट सन्नी सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को पीने के पानी की वेन के माध्यम से जांच करने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने पालड़ी पनिहार की रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि गांव में किए गए पानी के सैंपल की हर तत्व की जांच सामान्य पाई गई है। उन्होंने कहा कि जो सैंपल फेल होता है उसे वे राज्य स्तरीय लैब करनाल में रि-सैंपलिंग के लिए भेजते हैं। उसके परिणाम के आधार पर आगामी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाती है। इस मौके पर लैब कैमिस्ट सन्नी सिंह, कैमिस्ट साहिल पुरूथी, अजीत, सुरेन्द्र, अनिल कुमार, जेई दीपक कुमार, जेई अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।

SHARE