Maharashtra politics-Congress protest against government decision: महाराष्ट्र सियासत-कांग्रेस को सरकार के निर्णय पर विरोध, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात

0
447

नईदिल्ली। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार चल रही है। लेकिन कोरोना कहर के बीच यहांसियासी उथल-पुथल जारी है। देर शाम बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण पर रोक और नानर आॅइल रिफाइनरी के प्रोजेक्ट को ठप करने को लेकर कांग्रेस शिवसेना सेखफा है। जिसके कारण शिवसेना और कांग्रेस के बीच सियासी तलवारें खिंच गर्इं हैं। कांग्रेस पार्टी इन दो फैसलों का विरोध कर रही है। बताया जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे केबीच यह मुलाकात मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में हुई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर राज्य में राजनीतिक स्थिति तथा कोविड-19 सेनिपटने केलिए महा विकास आघाड़ी सरकार केतौर तरीकेपर चर्चाकी गई। बता दें कि हाल ही में एनसीपी प्रमुख शराद पवार ने पित्त की थैली की एक सर्जरी करवाई है। ठीक होने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।