सांझ केंद्रों और पुलिस स्टेशनों में पंछियों के लिए बनावटी बसेरे

0
204
Artificial Birds for Birds in Evening Centers and Police Stations
Artificial Birds for Birds in Evening Centers and Police Stations

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
भीष्ण गर्मी के कारण जहां आम आदमी गर्मी के कारण परेशानियां झेल रहा है। वहीं, बेजुबान पक्षियों पर क्या बीतती होगी। पंजाब में जहां कई लोग पक्षियों की सेवा के लिए छत्तों पर कसोरे रखते हैं, जिससे कि पक्षी उसमें से पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें।

पुलिस स्टेशनों में बनाए पक्षियों के बसेरे

इसी तरह कमिश्नरेट लुधियाना के सभी सांझ केंद्रों और पुलिस स्टेशनों में हेल्प फॉर एनिमल की सहायता के साथ पक्षियों की मदद करने के लिए बनावटी बसेरे लगाए हैं। इनका उद्घाटन डा. प्रज्ञा जैन (आईपीएस) ने किया। इसके साथ गर्मियों के मौसम में पक्षी पानी पी सकें और दाना खा सकें। यह पंजाब पुलिस की ओर से वातावरण की संभाल के लिए किया अनोखा प्रयास है। डॉ. प्रज्ञा जैन के अनुसार इसके साथ सभी नागरिकों को खासकर नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी कि वह इस मुहिम के तहत अपने घर के बाहर पक्षियों की मदद के लिए ऐसे बनावटी बसेरे बना सकते हैं।

भविष्य में भी किए जाएंगे ऐसे काम

इससे पहले भी लुधियाना कमिश्नरेट के सांझ केंद्रों की ओर से पब्लिक को जागरूक करने के लिए ऐसे कई अन्य प्रयत्न किए गए हैं। भविष्य में ऐसे प्रोग्रामों ने आम पब्लिक को जागरूक किया जाता रहेगा। इस प्रयत्न की लोगों ने काफी सराहना की है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE