डबवाली खंड की पंचायत समितियों के वार्ड का लॉटरी से हुआ आरक्षण

0
301
Lottery reservation of wards of Panchayat Samitis of Dabwali block

सतीश बंसल, सिरसा: 

सम-विषम के आधार पर आरक्षित

उपमण्डल अधिकारी (ना) डबवाली शंभू राठी ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (सशोधन) नियम 2021 के नियम 5ए हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन एक्ट नंबर 31 ऑफ 2020 व महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा चण्डीगढ के आदेशानुसार 6वें पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर बुधवार को खंड डबवाली की पंचायत समिति के वार्ड का आरक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि खंड डबवाली के कुल 30वार्ड में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 11 वार्डो को छोड़कर शेष 19 वार्डां में से पिछडी वर्ग (क) के लिए 03 वार्ड को लॉटरी के माध्यम से आरक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 30 वार्डां में से 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सम-विषम के आधार पर आरक्षित किए गए।

वार्ड निर्धारित किए

एसडीएम ने बताया कि वार्ड नंबर 2, 4, 13, 15, 17, 21, 24, 28, 30 पुरूष के लिए तथा वार्ड नंबर 3, 9, 12, 14, 18, 23, 29 महिला के लिए अनारक्षित वार्ड निर्धारित किए गए हैं। अनुसूचित जाति पुरूष के लिए वार्ड नंबर 1, 6, 8, 19, 22, 27 व महिला के लिए वार्ड नंबर 5, 7, 10, 20, 26 निर्धारित किए गए हैं। पिछडी वर्ग (क) पुरूष के लिए वार्ड नंबर 11 व महिला के लिए वार्ड नंबर 16 व 25 आरक्षित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : शाहबाद मारकण्डा नदी में आए 22 हजार क्यूसिक पानी से फसलों हुई तबाह

ये भी पढ़ें : भाजपा ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित कर मनाया सेवा पखवाडा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE