गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में हुआ कैंपस ड्राइव का आयोजन

0
291
Campus drive organized at Geeta University Panipat
Campus drive organized at Geeta University Panipat
  • कैंपस ड्राइव में बीटैक व एमबीए के 396 छात्रो ने लिया हिस्सा
    आज समाज डिजिटल, पानीपत :

गीता यूनिवर्सिटी में हाइक एज्युकेशन नोएडा द्वारा कैंपस ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीटैक व एमबीए के 396 छात्रों ने हिस्सा लिया। कंपनी प्रतिनिधियों का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की निदेशक अर्पणा अग्रवाल ने स्वागत किया। इस दौरान हाइक एज्युकेशन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर छात्रों का चयन किया।

कैंपस ड्राइव में बीटैक व एमबीए के 396 छात्रो ने लिया हिस्सा

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को निदेशक ने बताया कि गीता यूनिवर्सिटी में अग्रणी कंपनी हाइक एन्यूकेशन ने कैंपस ड्राइव आयोजित किया। जिसमें यूनिवर्सिटी व दूसरे शिक्षण संस्थानों के 396 छात्रो ने हिस्सा लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा एप्टिट्यूट टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार के माध्यम से छात्रो का चयन किया गया। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह व प्रो वाइस चांसलर डॉ गुलशन चौहान ने चयनित छात्रो को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल किया शुरू:शांतनु

ये भी पढ़ें: सैकड़ों किसानों ने करनाल जिला सचिवालय पहुँचकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:  आईबी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया गया ध्यान योग का अभ्यास

ये भी पढ़ें: प्रेम व भाईचारा समाज को जोड़ने का कार्य करता है: विजय जैन

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE