सोने के गहने खरीदने के लालच में गंवा दिए पांच लाख रुपये

0
327
Lost Five Lakh Rupees In The Greed Of Buying Gold Ornaments
Lost Five Lakh Rupees In The Greed Of Buying Gold Ornaments

संजीव कौशिक, रोहतक:

क्षेत्र के गांव फरमाना में एक बड़ी ठगी का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक गृहिणी से सस्ते दामों पर सोने के गहने बेचने का झांसा देकर एक कथित ठग ने पांच लाख के बदले नकली सोने के गहने थमा दिए तथा रफू चक्कर हो गया।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे

कथित ठग की तस्वीर पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत में मूर्ति देवी निवासी फरमाना बादशाहपुर ने बताया कि वह सुबह आठ बजे घर पर थी। उसी समय एक व्यक्ति उनके घर आया। उसने अपना नाम राजू बताते हुए कहा कि वह राजस्थान के पाली गांव का रहने वाला है। उसके पास सोने के गहने हैं तथा उसे पैसे की जरूरत है। बताया कि उसकी मां बीमार है, इसके चलते उसे इलाज के लिए पैसे चाहिए। बताया कि उसने सोने की चैन जैसी दिखाई देने वाली वस्तु उसे दे दी तथा बदले में पांच लाख रुपये ले गया। इसके जाने के बाद उसने आभूषणों की जांच कराई तो वे सोने के न होकर अन्य धातु के थे। उनका वजन किया तो 1 किलोग्राम 230 ग्राम हुआ। अपना नाम राजू बताने वाले व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की है।

ये भी पढ़ें : ताजपुर में 10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शुरू

ये भी पढ़ें : निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तिय सहायता : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : नासिक में प्याज के व्यापार के नाम पर 64.50 लाख ठगे

ये भी पढ़ें : अंबाला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई थी 2 गुटों में झड़प, पुलिस फायरिंग में 2 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE