पेयजल व सीवर कनेक्शन फैमिली आईडी से लिंक कराएं : मंगतुराम सरसवा

0
194
Link drinking water and sewer connection with family ID: Mangturam Sarswa

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जल जीवन मिशन के तहत शहरी पेयजल उपभोक्ताओं के पेयजल व सीवर कनेक्शनों को भी अब परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा।

 

यह जानकारी देते हुए इंचार्ज जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि हरियाणा सरकार जहां ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य कर रही है। उसी तर्ज पर अब शहरी पेयजल उपभोक्ताओं के नल व सीवर कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल, अटेली, कनीना, महेन्द्रगढ़ व नांगल चौधरी कुल पांच शहर है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 30 हजार 989 उपभोक्ता दर्ज है। जिनमें से 7 हजार 644 उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से पहले से जुड़े हुए हैं। 23 हजार 345 उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करना शेष है।

वॉसो स्टाफ को पीपीपी लिंक करने की जानकारी दी

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि सभी पांचों शहरों के लिए वॉसो के 5 बीआरसी को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाने के लिए जिम्मा सौंपा गया है। यह कार्य 15 अक्तूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शहर के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने पेयजल व सीवर कनेक्शन जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र से लिंक अवश्य करवा लें। शहर नारनौल व नांगल चौधरी के उपभोक्ता बीआरसी इंद्रजीत के मोबाइल नंबर 9728202391, शहर अटेली के उपभोक्ता बीआरसी विक्रम सिंह मोबाइल नंबर 9468455884, शहर महेन्द्रगढ़ के उपभोक्ता बीआरसी अनिता 9306263358 व शहर कनीना के पेयजल उपभोक्ता बीआरसी मोहित के मोबाइल नंबर 9991895474 पर संपर्क करें व अपना नाम, उपभोक्ता संख्या, आधार संख्या व फैमिली आईडी संख्या बताकर अपने पेयजल व सीवर कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवा सकते हैं।

जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को फैमिली आईडी से लिंक करने का कार्य पहले से जारी है। जिला महेन्द्रगढ़ के 88 प्रतिशत उपभोताओं को लिंक किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र के 16 हजार 334 उपभोक्ताओं को लिंक करना शेष है। वॉसो व सक्षम युवाओं की टीम लगातार गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक कर रही है।

ये भी पढ़ें : कार सवार युवको ने पैट्रोल पंप से 20 हजार रूपए लूटे और जान से मारने की धमकी दी

ये भी पढ़ें : वादा: धान का दाना-दाना खरीदेगी पंजाब सरकार

ये भी पढ़ें : गौरव बना देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज में ऑर्गेनाइजेशन पार्टी का प्रधान

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE