Kangra News :15.50 लाख रुपये चुकाने के बाद छोड़ी पंजाब रोडवेज की बस

0
122
Kangra News : 15.50 लाख रुपये चुकाने के बाद छोड़ी पंजाब रोडवेज की बस
Kangra News : 15.50 लाख रुपये चुकाने के बाद छोड़ी पंजाब रोडवेज की बस

Kangra News, धर्मशाला: 15.50 लाख रुपये की रिकवरी के बाद न्यायालय ने पंजाब रोडवेज की बस को रिलीज कर दिया है। इस बस मोटर वाहन अधिनियम के तहत न्यायालय के आदेशों के बाद जब्त किया गया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली धर्मशाला की अदालत की ओर से पंजाब सरकार की बस को रिलीज करने के यह आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत 2012 से कोर्ट में मामला दर्ज था, जिसके बाद यह मामला 2024 में निस्पादन याचिका तक पहुंच गया। कोर्ट के बार-बार सम्मन और अनुस्मारक के बाद भी कोई संज्ञान न लेने पर कोर्ट की ओर से पंजाब सरकार से लाखों रुपये की रिकवरी करने के लिए उनकी बस को बॉन्ड करने के आदेश दिए थे। इस मामले की पैरवी अधिवक्ता एएस चोपड़ा और अंकुर चावला ने की। उन्होंने बताया कि अदालत ने इस मामले में 15.50 लाख रुपये की रिकवरी के बाद पंजाब रोडवेज की बस को रिलीज कर दिया है।