Lee Duk Hee of South Korea becomes the first deaf player to win the ATP main draw match: दक्षिण कोरिया के ली डक ही एटीपी के मुख्य ड्रॉ का मैच जीतने वाले पहले बधिर खिलाड़ी बने

0
317

नई दिल्ली। इक्कीस वर्षीय ली एटीपी के मुख्य ड्रॉ का मैच जीतने वाले पहले बधिर खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नार्थ कैरोलिना में चल रहे विंस्टन-सलेम टेनिस टूनार्मेंट के पहले दौर में स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन को 7-6 (7/4), 6-1 से पराजित किया। ली ने कहा, मैंने कभी सोचा नहीं था कि यहां तक पहुंचूंगा। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जीत मिली। ‘ उन्होंने आगे कहा ‘लोग मेरी विकलांगता का मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे मैं नहीं खेल सकता। मैं सभी को दिखाना चाहता था कि मैं कर सकता हूं। मेरी मुझ जैसे लोगों से अपील है कि वह हिम्मत न हारे। कठिन परिश्रम से सब कुछ पाया जा सकता है।’