Chandigarh News : बेअदबी पर कानून जल्दबाजी में नहीं बनाया जाएगा : मान

0
76
Chandigarh News : बेअदबी पर कानून जल्दबाजी में नहीं बनाया जाएगा : मान
Chandigarh News : बेअदबी पर कानून जल्दबाजी में नहीं बनाया जाएगा : मान

कहा, सरकार धार्मिक संगठनों, धर्म के नुमाइंदों और आम लोगों के लेगी सुझाव

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि बेअदबी की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह हमारे सभ्य सामाज पर एक धब्बे के समान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही बेअदबी पर कानून बनाने का विचार कर रही है लेकिन किसी भी अंतिम निर्णय से पहले सभी धर्म के नुमाइंदों, धार्मिक संगठनों और लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। कानून बनाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। बेअदबी कानून में सभी नियमों व प्रावधानों का ध्यान रखा जाएगा।

विपक्षी नेताओं का दोहरा चरित्र सबके सामने लाएंगे

मान ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता सहित विपक्षी दलों के नेताओं के दोहरे चरित्र का पदार्फाश करेगी। उन्होंने जाखड़ और बाजवा जैसे नेताओं पर बेतुके मुद्दे उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें सत्ता में रहते समय राज्य की रत्ती भर भी परवाह नहीं थी। नशे से संबंधित मुद्दे पर मान ने राज्य में नशे के कारोबार के फैलने के लिए अकाली दल के शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चिट्टा रैकेट का सरगना इस समय नाभा जेल में बंद है और जिम्मेदार लोगों को ऐसे कार्यों के लिए कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

सबसे पहले जाखड़ अपनी पार्टी की चिंता करें

मुख्यमंत्री ने तीखा राजनीतिक हमला करते हुए भाजपा नेता सुनील जाखड़ को सलाह दी कि वे अन्य मुद्दों पर टिप्पणी करने के बजाय अपनी पार्टी और पद को बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेसी नेता जो अब भाजपा में हैं, लुधियाना उपचुनाव में पार्टी की हार से बुरी तरह घबरा गए हैं। मान ने ऐसे नेताओं के बार-बार वफादारी बदलने और पंजाब के लोगों के सरोकारों के प्रति भी वफादार न रहने की कड़ी आलोचना की।

देश के अहम मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे पीएम

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास विदेशों का दौरा करने का समय है, लेकिन वे 140 करोड़ भारतीयों की समस्याओं को दूर करने में असफल रहते हैं। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि वे 10 हजार से कम आबादी वाले देशों से विदेशी सम्मान प्राप्त करने का जश्न मना रहे हैं, जबकि देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अब पंजाब के बांधों पर नहीं होगी सीआईएसएफ की तैनाती