बीते वर्ष लूट व स्नैचिंग की वारदातों में आई 25 प्रतिशत की कमी

0
72
Last year there was a 25 percent reduction in incidents of robbery and snatching.
  • चोरी, लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी के 38 गिरोह का सफाया कर इनके 111 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया
  • आरोपियों से 321 वारदातों का खुलासा कर 75 लाख 14 हजार 766 रुपए कीमत की चोरीशुदा संपत्ति व नगदी बरामद की गई
  • अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा : एसपी अजीत सिंह शेखावत आईपीएस

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ ही अपराधों पर नकेल कसते हुए अपराधियों को काबू करने के लिए बीते वर्ष समय-समय पर जो अभियान चलाए गए उसके सार्थक परिणाम सामने निकल कर आए है। जिला पुलिस द्वारा बीते वर्ष गृह भेदन के 17, स्नैचिंग 2, वाहन चोरी 10, साधारण चोरी 7, लूट व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 1-1 गैंग सहित कुल 38 गैगों का सफाया कर इनके 111 आरोपियों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों से 321 आपराधिक वारदातों का खुलासा करते हुए 75 लाख 51 हजार 766 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति व नगदी बरामद की गई। पीछले 5 वर्ष के आकड़ों की तुलना में बीते वर्ष सबसे ज्यादा गैगों का सफाया करने में जिला पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

 

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 की तुलना में बीते वर्ष स्नैचिंग व लूट की वारदातों में 25 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2022 के दौरान स्नैचिंग व लूट के 220 मामले आए थे, वही 2023 में 167 मामले आए हैं। इनमें लूट के 73 प्रतिशत व स्नैचिंग के 56 प्रतिशत मामलों को सफलता पूर्वक सुलझाया गया। इसी प्रकार डकैती के 100 प्रतिशत मामलों को सुलझाया गया है। इसी प्रकार चोरी व वाहन चोरी की वारदातों में कमी आई है। वर्ष 2022 में चोरी के 585 मामले आए थे, वही वर्ष 2023 में 516 मामले सामने आए है। वर्ष 2022 में वाहन चोरी के 1215 मामलें आए थे वही वर्ष 2023 में 1006 मामले सामने आए है। वहीं कई वर्षों से फरार चल रहे 21 मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी, 200 पीओ व 213 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार जेल की सलाखों के पिछे भेजा गया।

 

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अप्रैल 2023 में पानीपत जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाते हुए जिला वासियों से सहयोग की अपील की थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने निकल कर आये हैं। अभियान की सफलता का श्रेय पुलिस टीमों व आमजन को देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत का प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग। उसी पर कार्य करते हुए अपराधों में कमी लाई जा रही है और आगे भी प्रयास जारी रहेगा। पानीपत पुलिस का हर संभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व कम से कम समय में उचित न्याय दिलाया जाये और निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।

 

इन मुख्य गिरोह का हुआ बीते वर्ष सफाया

1. एटीएम उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भांडाफोड करते हुए जून 2023 में सीआईए वन पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपियों को काबू कर जेल की सलाखों की पीछे भेजने का काम किया। गिरोह से पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरू़क्षेत्र, कैथल, अंबाला व पंजाब की 24 वारदातों का खुलासा हुआ था।

2. पैट्रोल पंप पर लूट करने वाले गिरोह का भांडाफोड करते हुए मई 2023 में सीआईए वन पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। गिरोह से पानीपत व सोनीपत की 3 वारदातों का खुलासा हुआ।

3. खेतों से ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भांडाफोड करते हुए थाना मतलौडा पुलिस ने जुलाई 2023 में गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। गिरोह से पानीपत की 53 करनाल की 14 व जीन्द की 3 वारदातों का खुलासा हुआ।

4. इक्को गाड़ी चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एंटी व्हीकल थैप्ट पुलिस टीम ने अगस्त 2023 में गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। गिरोह से पानीपत झज्जर, रोहतक व दिल्ली की कुल 10 वारदातों का खुलासा हुआ

5. चेन स्नैचिंग गिरोह का भांडाफोड करते हुए नवम्बर 2023 में सीआईए वन पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह से 4 वारदातों का खुलासा हुआ। इत्यादि अन्य काफी गिरोह का सफाया किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE