Karnal BJP Candidate Manohar Lal : मनोहर लाल सुबह जलपान से पहले करेंगे मतदान,जनता से की बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील

0
11
Karnal BJP Candidate Manohar Lal
Karnal BJP Candidate Manohar Lal
  • प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर डालेंगे अपना वोट , जनता से की बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील
    मतदान से एक दिन पहले धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक हुए मनोहर लाल,
  • धार्मिक गुरुओं को लिया आशीर्वाद,सुबह जलपान से पहले करेंगे मतदान
  • प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर डालेंगे अपना वोट , जनता से की बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal BJP Candidate Manohar Lal,करनाल, इशिका ठाकुर: एक लंबे इंतजार के बाद करनाल चुनाव प्रचार का शोर समाप्त होते ही अब प्रत्याशी व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में करनाल से भाजपा के प्रत्याशी मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल के बजीदा रोड़ान स्थित बाबा लक्कड़ नाथ के आश्रम में पहुंचे । जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मीडिया से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे स्थान होते हैं जो अपने आप में पवित्र स्थल होते हैं। यह ऐसा ही स्थान है जहां वर्षों पूर्व बाबा लक्कड़ नाथ ने समाज के कल्याण हेतु कठिन तपस्या की थी। जानकारी मिलने पर मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि संतों ने मुझे विजय भव का आशीर्वाद दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि वह सबसे पहले अपना वोट डालकर आए। उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में उनका बूथ नंबर 174 है और 902 नंबर उनका वोट है। उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल शुक्रवार को शहर के कई धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक हुए। मनोहर लाल मॉडल टाउन स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, सेक्टर-8 स्थित राम मंदिर, बजीदा में बाबा लक्कड़ नाथ जी मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, गुरु रविदास मंदिर में पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

मनोहर लाल ने कहा कि बहुत से ऐसे स्थान होते हैं जो अपने आप में पवित्रता का स्थल होते हैं। बाबा लक्कड़ नाथ जी ने वर्षो पहले इस मंदिर में कठोर तपस्या की। ऐसी तपस्या बाबा लक्कड़ नाथ ने की थी कि लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचने लगे। उनकी इतनी सिद्धी थी कि लोगों की मनोकामना पूरी होती रही।

मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें इस आश्रम का पता चला तो वे मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस समय बाबा धर्मनाथ और बाबा चरणनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जनता की भी ऐसे स्थानों पर गहरी आस्था होती है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook 
SHARE