आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

0
287
Illegal posters and banners removed from Ladwa
Illegal posters and banners removed from Ladwa

इशिका ठाकुर, Ladwa News : लाडवा नगर पालिका में चुनाव प्रचार अपनी चरम पर पहुंच गया इसके चलते प्रधान पद के उम्मीदवारों और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशों की उल्लंघन करते हुए मनमाने तरीके से पोस्टर बैनर लगा दिए गए थे। जिसके चलते धड़ल्ले से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था आज समाज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। आज समाज की खबर का असर इतनी तेजी से हुआ कि खबर को देख कर संबंधित अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने अवैध रूप से लगाए गए पोस्टर तथा बैनर हटवा दिए।

ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ

 Illegal posters and banners removed from Ladwa
Illegal posters and banners removed from Ladwa

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होने दें

हालांकि चुनाव आयोग द्वारा नियमों के तहत चुनाव करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिन्हें स्पष्ट रूप से आदेश जारी किए गए हैं कि वह किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होने दें। लेकिन आला अधिकारियों के आदेश के बावजूद तपती गर्मी में एयर कंडीशनर कमरों से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा था। आज समाज की खबर ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी और उन्हें मजबूरन नियमों के उल्लंघन करने वालों के कार्रवाई करते हुए बैनर पोस्टर हटाये गए। इस बारे बात करते हैं लाडवा एसडीएम विनीश कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा इसमें यदि कोई भी कर्मचारी संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ दी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।।

ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार

ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE