Kurukshetra News : भारत पब्लिक सीनियर सैकेंडऱी स्कूल बाबैन में एक श्रीमद् भागवत गीता आध्यात्मिक जागरूक सेमिनार का आयोजन

0
402
Shrimad Bhagwat Geeta Spiritual Seminar at Bharat Public School
भारत पब्लिक सीनियर सैकेंडऱी स्कूल बाबैन में एक श्रीमद् भागवत गीता आध्यात्मिक जागरूक सेमिनार में संबोधित करते हुए।

(Kurukshetra News ) बाबैन। भारत पब्लिक सीनियर सैकेंडऱी स्कूल बाबैन में एक श्रीमद् भागवत गीता आध्यात्मिक जागरूक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पी॰ बी॰ के॰ अमोल अपनी टीम के साथ आए। उन्होंने 10 वीं से 12वीं कक्षा तक  के छात्रों और वहां उपस्थित अध्यापक गण को  श्रीमद् भागवत गीता के ज्ञान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सेमिनार में एडवोकेट पी॰ बी॰ के॰ अमोल व उनकी टीम का इस जानकारी के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हमें अपने आप को नियंत्रित करना सीखाता है , कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने मन को अनियंत्रित घोड़ा कहा है और जिसे  केवल बुद्धि नामक लगाम ही  नियंत्रित कर सकती हैं। इसके पश्चात अमोल भाई ने मन को नियंत्रित करने का उपाय बताते हुए कहा कि हम चिंतन के द्वारा अपने मन को एकाग्र कर अपनी इंद्रियों पर काबू पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 82.71 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन, 14940 नशीली गोलियां व 360 नशीले कैप्सूलो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार