लाडवा 11 जुलाई इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में नवनिर्मित यज्ञशाला के उद्घाटन अवसर पर  गुजरात के  राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने करकमलों से यज्ञशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने की। कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान पवन गर्ग ने कॉलेज प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व प्राचार्य सहित अन्य मुख्यातिथि एवं सांसद को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।  मोहन लाल आर्य समाज, कुरुक्षेत्र के आचार्य सहित अन्य द्वारा यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। गाँव धनोरा के पूर्व सरपंच चै. प्रीतपाल यजमान रहे।
मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने कॉलेज के संस्थापक प्रधान स्व. श्री ओम प्रकाश गर्ग जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदानों को याद किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि आचार्य देवव्रत जी ने कॉलेज से जुड़ी पुरानी यादें सांझा करते हुए कहा कि धनोरा के लोगों ने अपनी पंचायती भूमि देकर इन शिक्षण संस्थानों को खड़ा करने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। जिससे यहाँ के बच्चों का शैक्षणिक स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने बताया कि जब वो युवा थे तब उन्हें स्व. श्री ओम प्रकाश गर्ग जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनसे मिलकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उनकी सकारात्मक और विकासशील सोच से इतना प्रभावित हुआ कि मैनें भी अपने सम्पूर्ण जीवन को समाज सेवा में लगाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें नवीन जैसा शिक्षित और विकासवादी विचारधारा का व्यक्ति सांसद के रूप में मिला। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्र को कौशल विकास की ओर ले जाना चाहते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा अब मेडिकल व नॉन-मेडिकल शिक्षा को हम भारतीय भाषाओं में प्राप्त कर सकेंगे।
सांसद एवं कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन जिंदल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में नवनिर्मित यज्ञशाला में आना मेरे लिए अत्यंत खुशी का विषय है। उन्होंने यज्ञशाला निर्माण कला की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने इस प्रकार तकनीकी रूप से सुन्दर यज्ञशाला नहीं देखी है। मैं संस्थापक प्रधान स्वं श्री ओम प्रकाश गर्ग जी को नतमस्तक नमन करता हूँ जिन्होंने उस समय गांव धनौरा के लोगों के सहयोग से यह कॉलेज बनवाया। भाई पवन गर्ग के नेतृत्व में यह कॉलेज विकास मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। गत वर्ष कॉलेज को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा ग्रेड ए मिला। उन्होंने कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंधक समिति व स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज के विकास में सरकार व मेरे व्यक्तिगत सहयोग की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करके विद्यार्थी को नवीनतम तकनीक प्रदान करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
कॉलेज प्रबंधकसमिति के प्रधान पवन गर्ग ने मुख्य अतिथि और अध्यक्ष का कॉलेज परिसर पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आचार्य देवव्रत जी और सांसद नवीन जिंदल जी पहले भी कॉलेज में आ चुके है। मुख्यातिथि आचार्य जी का व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली है। ये जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे उस समय भी कॉलेज में आए और अब गुजरात के राज्यपाल होते हुए भी हमें फिर से उनका आशीर्वाद प्राप्त होने का मौका मिला है। कुरुक्षेत्र गुरुकुल के विकास में आचार्य देवव्रत जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विनम्रता और सज्जनता इनके व्यक्तित्व की एक खास बात है। कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल जी भी बहुत बार कॉलेज में आ चुके है और इनके पिता स्व. श्री ओम प्रकाश जिंदल का भी आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा था। नवीन जी भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए कुरुक्षेत्र लोकसभा का विकास तो करेंगे ही साथ में हमें भी अपना सहयोग देते रहेंगे।  उन्होंने यज्ञशाला निर्माण के विषय में बताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों के कारण समाज में धार्मिक संस्कार जागृत होते है।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी और कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल का कॉलेज परिसर में पहुँचने पर हार्दिक धन्यवाद करते हुए कॉलेज के निरंतर विकास मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते कदमों से परिचित करवाया और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कॉलेज प्रबंधकसमिति के प्रधान पवन गर्ग ने पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्राचार्य सहित मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संजय गाँधी मेमोरियल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्राचार्य धर्मेन्द्र खेड़ा ने स्कूल स्टाफ की तरफ से मुख्यातिथि और अध्यक्ष महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बाबा सुखदेव सिंह ने भी महामहिम राज्यपाल और सांसद को शक्ति का प्रतीक तलवार और सिरोपा भेंट किया।
इस अवसर पर प्रधान पवन गर्ग सहित स. मनदीप सिंह तूर प्रबंधक समिति उप-प्रधान एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, महासचिव इंजी. प्रवीण गुप्ता, विकास सिंघल प्रबंधक समिति कोषाध्यक्ष एवं प्रधान वृद्धाश्रम लाडवा, साधु सैनी सदस्य कष्ट निवारण समिति, राजकुमार सदस्य कष्ट निवारण समिति, रविन्द्र बंसल, स. जितेन्द्र सिंह गिल निदेशक हरियाणा बीज निगम, हरिन्द्र सिंघल, रंजना गोयल, सुशील गर्ग, रोहित गर्ग प्रधान शिवाला रामकुंडी व पार्षद, राजकुमार गर्ग प्रधान गुरुकुल कुरुक्षेत्र, सुनील गर्ग, रोशन लाल, गुरनाम सिंह सैनी, एडवोकेट सतीन्द्र सिंह, गौरव कंसल, सुशील गुप्ता, चंदा सिंह पूर्व सरपंच, बाबू राम पूर्व सरपंच धनोरा, चै. तेजपाल पूर्व सरपंच मथाना, चै. प्रीत पाल पूर्व सरपंच धनोरा, मेहर सिंह, राय साहिब शर्मा, किन्नी गुप्ता बी.डी. पी. ओ. सतीश बतान, प्रतीक गर्ग, बाबा सुखदेव सिंह, करण सिंह भुल्लर, प्रदीप रोहिला, ज्ञान चंद भुल्लर, खरैती लाल सिंघला, डॉ. हरि प्रकाश शर्मा, शमशेर सिंह, डॉ. गणेश दत्त शर्मा, सुरेन्द्र गर्ग, धर्मेन्द्र खेड़ा स्कूल प्राचार्य, योगिता आहलूवालिया स्कूल प्राचार्या, दुर्गेश गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, कर्मवीर सरपंच बदरपुर, सुरजीत सिंह सरपंच गुढ़़ा, सुरेश सैनी स्कूल प्राचार्य, अनिल सरपंच जलालूदीन माजरा, विजय कुमार, ज्ञानेन्द्र टंडन, सचिन, श्याम लाल नम्बरदार, सुबोध गर्ग आदि मौजूद रहे।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
