Kurkushetra News : सनातन धर्म प्रचार के लिए छोटे बच्चों की रामायण परीक्षा लेगी विश्व हिन्दू परिषद

0
57
Vishwa Hindu Parishad will conduct Ramayana exam of small children to propagate Sanatan Dharma
रामायण परीक्षा कार्यक्रम संयोजक महेश भगत, सह संयोजक रोहतास सैनी

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। विश्व हिंदू परिषद आगामी आने वाले सितंबर अक्टूबर माह में मध्य में सभी स्कूलों में रामायण की परीक्षा का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद ने जिला कुरुक्षेत्र के सभी जिले के शहरी व ग्रामीण 10 प्रखंडों व खंडों में रामायण परीक्षा आयोजित करने के लिए इस कार्यक्रम के संयोजक महेश भगत व सह संयोजक रोहतास सैनी को जिम्मेवारी सौंपी है। कार्यक्रम के संयोजक महेश भगत ने बताया कि आगामी आने वाले सितंबर – अक्टूबर के मध्य में रामायण की परीक्षा का आयोजन सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में किया जाएगा।

जिसमें 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के सभी बच्चे इस परीक्षा में बैठ पाएंगे व विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी स्कूलों में रामायण परीक्षा से संबंधित पुस्तके वितरित की जाएगी। तत्पश्चात बच्चों की रामायण से संबंधित प्रश्न पूछ कर परीक्षा ली जाएगी व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को भारत की सनातन संस्कृति के बारे में व हमारे इष्ट देवता भगवान श्री राम के जीवन परिचय व उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि संबंधित जानकारी सभी बच्चों को दी जाएगी ताकि उन्हें हमारी संस्कृति का ज्ञान हो।

Kurkushetra News : व्यास पूर्णिमा भारतीय सनातन परंपराओं का दिव्य पर्व : स्वामी ज्ञानानंद