बारिश: कुल्लू में बादल फटा, 4 लापता और बह गया बहुत कुछ

0
305
Cloud Burst in Kullu
Cloud Burst in Kullu

आज समाज डिजिटल, Kullu News:
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप दिखाया। देररात से सुबह तक भारी बारिश हुई है। कुल्लू जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटा है। यहां बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट बह गई है और चार लोग लापता हैं। कुल्लू के एडीएम प्रशांत ने मामले की पुष्टि की।

पानी की चपेट में आ गए अधिकतर घर

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटा है और स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते चार लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। लोगों ने प्रशानस को चार लोगों के लापता होने की सूचना दी है।वहीं, कुछ घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। मलाणा में डैम साइट पर महिला डूब गई है और उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है।

मलाणा डैम साइट को भारी नुकसान

कुल्लू में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है। कसोल के पास सड़क पर भी मलबा आया। वहीं, मलाणा में डैम साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। दरअसल, हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह शिमला,सोलन,सिरमौर, बिलासपुर और कांगड़ा में आगामी 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सभी जिलों के प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के आसपास ना जाने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि मॉनसून के शुरूआती एक सप्ताह में ही हिमाचल में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसमें सड़क हादसे भी शामिल हैं। राजस्व विभाग के अनुसार अब तक 1 करोड़ 32 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE