First Pen Drive: जानिए किसने बनाई दूनिया की पहली पेन ड्राइव

0
223
First Pen Drive: जानिए किसने बनाई दूनिया की पहली पेन ड्राइव
First Pen Drive: जानिए किसने बनाई दूनिया की पहली पेन ड्राइव

ज्यादातर लोग इजराइली कंपनी एम सिस्टम्स को देते हैं पेन ड्राइव की खोज का श्रेय
First Pen Drive (आज समाज) नई दिल्ली: यूएसबी फ्लैश ड्राइव और फ्लैश मेमरी का ही चर्चित नाम पेनड्राइव है। जरा-सी पेनड्राइव को अब 4 टीबी (टेरा बाइट) तक डाटा स्टोर करने में सक्षम बनाया जा चुका है। दुनिया की पहली पेनड्राइव किसने बनाई यह अब भी विवाद का विषय है। माना जाता है कि यूएसबी फ्लैश ड्राइव का आविष्कार इजराइली कंपनी के आमिर बैन, डॉव मोरन और ओरॉन आॅगडन नेअप्रैल 1999 में किया। इन्होंने अमेरिकी पेटेंट के लिए आवेदन भी दिया था। हालांकि उनके पेटेंट में पेन ड्राइव की परिभाषा में एक केबल का उल्लेख भी था। अब जिसे हम पेनड्राइव के रूप में पहचानते हैं, उसका पेटेंट वर्ष 1999 में ही आईबीएम कंपनी ने लिया था।

इजराइली कंपनी एम सिस्टम्स ने डिस्क आॅन चिप नाम से पहली फ्लैश ड्राइव बाजार में उतारी

इसके बाद कई और कंपनियों ने भी यूएसबी फ्लैश ड्राइव को अपने-अपने तरीकों से पेटेंट कराने की कोशिश की। हालांकि ज्यादातर लोग पेनड्राइव की खोज का श्रेय इजराइली कंपनी एम सिस्टम्स को ही देते हैं, जिन्होंने वर्ष 1995 में ही डिस्क आॅन चिप नाम से पहली फ्लैश ड्राइव बाजार में उतारी थी, जो बाद में कुछ बदलावों के साथ पेन ड्राइव के नाम से मशहूर हो गई।