AC Tips: जानिए कहां लगाना चाहिए एसी का कंप्रेसर

0
85
AC Tips: जानिए कहां लगाना चाहिए एसी का कंप्रेसर
AC Tips: जानिए कहां लगाना चाहिए एसी का कंप्रेसर

गलत जगह फिट करने पर हो सकता ब्लास्ट एसी
AC Tips (आज समाज) नई दिल्ली: एसी कई वेरिएंट और कैपिसिटी में आता है, लेकिन यह कूलिंग कितनी अच्छी तरह से करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बाहर के यूनिट यानी कंप्रेसर को कहां फिट किया है। यदि कंप्रेसर को गलत जगह फिट कर दिया जाए तो यह बिजली भी खाता रहेगा और कूलिंग भी बेहतर नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, अगर एयर का फ्लो ठीक से नहीं हुआ तो ज्यादा गर्म होने के वजह से एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है।

एयर फ्लो का बना रहना जरूरी

कंप्रेसर को किसी ऐसी जगह रखना चाहिए जहां उसे हवा मिल सके। कंप्रेसर के आसपास एयर फ्लो का बना रहना जरूरी है ताकि वह ठंडा हो सके। गलत जगह पर कंप्रेसर यूनिट रखने से उसे ठंडी हवा नहीं मिलेगी और ऐसे में ओवरहीट होने से एसी का कंप्रेसर खराब हो सकती है या उसमें आग भी लग सकती है।

छत या बालकनी में से कौन सी जगह बेहतर

छत या बालकनी दोनों ही एसी का कंप्रेसर यूनिट रखने के लिए सही जगह होते हैं। लेकिन आप छत चुनते हैं या बालकनी, यह इसपर निर्भर करता है कि आपके घर में कौन-सी जगह उपलब्ध है। अगर आपकी बालकनी में ज्यादा समय तक छांव रहती है तो कंप्रेसर को रखने के लिए बालकनी ही सबसे बेहतर होगी। वहीं, अगर आपके घर में बालकनी नहीं है तो आप इसे छत पर भी रख सकते हैं।

कंप्रेसर को छांव में रखना बेहतर

एसी से बेहतर कूलिंग मिले इसके लिए कंप्रेसर को छांव में रखना बेहतर होता है। अगर आप छत में ही कंप्रेसर फिट करवाना पड़े तो उसके लिए एक शेड जरूर बनवाएं। शेड ऐसा बनवाएं ताकि कंप्रेसर पर पानी सीधे न पड़े और दिन में उसपर धूप भी सीधी न पड़े। इससे कंप्रेसर धूप और पानी के असर से बचा रहेगा और उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।

कहां नहीं लगाना चाहिए कंप्रेसर

कंप्रेसर लगाते समय ध्यान दें कि यूनिट को पूरी तरह से हवा मिल पाएगी या नहीं। अगर जगह बहुत छोटी हो और वेंटिलेशन की कमी हो तो वहां कंप्रेसर लगाने से बचें। ऐसी जगह लगाया गया कंप्रेसर ओवरहीट होने लगता है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों के 51 जलघरों में पानी सूखा