Kiren Rijiju presented cash prize to medal winning wrestlers: किरेन रिजिजू ने पदक विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार दिया

0
334

एजेंसी,नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहलवानों को मंगलवार को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। भारत ने कजाखिस्तान के नूर सुल्तान में हुई विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और चार कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते और साथ ही चार ओलंपिक कोटा भी हासिल किए। भारत का पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 की विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक था। खेल मंत्री ने 86 किग्रा फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीतने वाले दीपक पुनिया को सात लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया। चार कांस्य पदक जीतने वाले पहलवानों बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल), राहुल अवारे (पुरुष 61), रवि कुमार (पुरुष 57) और विनेश फोगाट (महिला 53) को चार-चार लाख रुपये दिए गए।