Khusboo Sundar: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद होने पर खुशबू का ट्वीट वायरल

0
310
Khusboo Sundar
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने पर खुशबू सुंदर का ट्वीट वायरल

आज समाज डिजिटल, (Khusboo Sundar): कांग्रेस नेता व केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सांसदी रद किए जाने को लेकर बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने उनके ट्वीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल को कल संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।

  • राहुल को 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई गई थी
  • चुनावी रैली में था विवादित टिप्पणी करने का आरोप

पांच साल पहले किया था ट्वीट हुआ वायरल

अभिनेत्री से नेत्री बनी खुशबू सुंदर का यह ट्वीट 2018 का है और उस समय वह कांग्रेस थीं। उन्होनें ट्वीट में तब लिखा था- यहां मोदी वहां मोदी जहां देखो मोदी, लेकिन यह क्या?? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम लगा है। मोदी मतलब भ्रष्टाचार, चलिए मोदी का मतलब भ्रष्टाचार कर देते हैं।

बता दें कि  गुजरात के सूरत की एक अदालत ने मानहानि मामले में राहुल को 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी और इसी के बाद राहुल की सदस्यता रद करने का निर्णय लिया गया। राहुल पर 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली में  विवादित टिप्पणी करने का आरोप था। राहुल ने कहा था कि सभी मोदी चोर क्यों होते हैं। इसी भाषण पर उनके खिलाफ गुजरात भाजपा के नेता पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दायर किया था

संसद सदस्यता रद होने पर खुशबू का ताजा ट्वीट

राहुल की संसद सदस्यता रद होने पर खुशबू सुंदर ने ताजा ट्वीट कर कहा, मनमोहन सिंह 2013 में पारित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक अध्यादेश लाना चाहते थे, पर राहुल ने उसे फाड़ दिया। उन्होंने कहा, यह विडंबना ही है कि उनकी सदस्यता आज उसी फैसले से गई है।

कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला

कांग्रेस के नेताओं ने खुशबू के ट्वीट पर सवाल किया है कि क्या अब पूर्णेश मोदी खुशबू के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे? बता दें कि खुशबू महिला आयोग की सदस्य हैं।

इतने साले के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो सकते हैं राहुल

जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक किसी भी सांसद या विधायक को किसी मामले में यदि दो या दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उनकी सदस्यता कैंसिल हो जाएगी। इसके साथ ही वह छह साल तक चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य हो जाते हैं। ऐसे में अगर राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से अगर राहत नहीं मिली तो वह 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे, जो कि उनके लिए बड़ा झटका होगा।

ये भी पढ़ें : Amritpal News 25 March Update: गनमैन के मोबाइल से मिले वीडियो व फोटो में साफ नजर आ रहे अमृतपाल के इरादे

SHARE