Amritpal News 25 March Update: गनमैन के मोबाइल से मिले वीडियो व फोटो में साफ नजर आ रहे अमृतपाल के इरादे

0
185
Amritpal News 25 March Update
गनमैन के मोबाइल से मिले वीडियो व फोटो में अमृतपाल के इरादे साफ

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ (Amritpal News 25 March Update): पंजाब की खन्ना पुलिस को खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा के मोबाइल से कुछ ऐसे वीडियो और फोटो मिले हैं जिससे पता चलता है कि अमृतपाल खालिस्तान बनाने की पूरी तैयारी में जुटा था। पुलिस ने शुक्रवार को ये वीडियो और फोटो जारी किए।

  • गोरखा बाबा के मोबाइल से खालिस्तान का नक्शा भी मिला
  • खालसा फौज के नाम से बनाया था व्हाट्सएप ग्रुप
  • भिंडरावाले व श्री हरमंदिर साहिब की फोटो लगी करेंसी बनाई

एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फौज के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और इसमें 10 सदस्य थे। इसके अलावा उसने अपना एक और ग्रुप बना रखा था जिसका नाम अमृतपाल टाइगर फोर्स था। इस ग्रपु में अमृतपाल के नजदीकी ही ऐड थे।

समर्थकों को हथियार असेंबल करना भी सिखा रहा था

र्गोरखा बाबा के मोबाइल से फायरिंग रेंज के वीडियो भी मिले हैं। अमृतपाल अपने समर्थकों को न केवल हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था बल्कि उन्हें हथियार असेंबल करना भी सिखा रहा था। इसके अलावा एकेएफ के सदस्यों को उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी मुहैया करवाई गई थी। अमृतपाल ने आनंदपुर साहिब फोर्स की बेल्ट भी तैयार करवा ली थी। इसके अलावा वह एकेएफ के टैटू और खालिस्तान का झंडा भी तैयार करवा चुका था।

खालिस्तान में डॉलर चलाने की थी तैयारी, इसलिए अपनी करंसी बनाई

अमृतपाल खालिस्तान में डॉलर चलाना चाहता था और उसने अपनी करेंसी भी तैयार की है। इसमें एक तरफ जरनैल सिंह भिंडरावाले और दूसरी तरफ श्री हरमंदिर साहिब की फोटो लगी है। गोरखा बाबा के मोबाइल से खालिस्तान का नक्शा भी मिला है। वहीं पाकिस्तानी लाइसेंस की नकल भी मोबाइल से मिली हैं। ग्

गोरखा बाबा के मोबाइल से गुरभेज नाम के व्यक्ति के हाथ पर बना एकेएफ का टैटू भी मिला है। पुलिस के अनुसार गोरखा बाबा ने पूछताछ में माना कि उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट इसी गुरभेज ने लाकर दी थी। इससे साफ है कि खालिस्तान के लिए अमृतपाल किस हद तक जुनूनी था।

नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट

पंजाब पुलिस को अमृतपाल का पासपोर्ट घर से गायब मिला है। इसे देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट और लैंड पोर्ट पर उसके लुकआउट सर्कुलर का रिमाइंडर भेज दिया है। अमृतपाल के हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड पहुंचने का शक है। उत्तराखंड में भी अमृतपाल, मीडिया एडवाइजर पपलप्रीत सहित 5 साथियों के पोस्टर लगा दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ नेपाल बॉर्डर पर भी बीएसएफ को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी गुरुद्वारों की चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Covid 24 March 2023 Report: तीसरे दिन कोरोना के हजार से ज्यादा केस, 2 मौतें, सक्रिय 7927

SHARE