Facebook: केरल के मंत्री ने फेसबुक पेज के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

0
81
Facebook: केरल के मंत्री ने फेसबुक पेज के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
Facebook: केरल के मंत्री ने फेसबुक पेज के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

कहा- 1.91 लाख रुपए के मेडिकल क्लेम का झूठा आरोप लगाते हुए बदनाम करने की कोशिश की
Facebook(आज समाज) नई दिल्ली: केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने एक फेसबुक पेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्हें एक दिन के इलाज के लिए 1.91 लाख रुपये के मेडिकल क्लेम का झूठा आरोप लगाते हुए बदनाम करने की कोशिश की गई थी। मंत्री के कार्यालय ने इस पोस्ट को भ्रामक, पूरी तरह असत्य और दुष्ट मानसिकता की साजिश करार दिया है।

बालगोपाल ने बताया कि उन्हें दिल से संबंधित बीमारी के बाद एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी, जिसमें एक स्टेंट डाला गया और वे 12 मई 2024 से 17 मई 2024 तक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रहे।

झूठा और भ्रामक प्रचार चलाया जा रहा

मंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरे इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति को लेकर यूडीएफ-संघ परिवार से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों के जरिए एक झूठा और भ्रामक प्रचार चलाया जा रहा है।

बालगोपाल ने कहा कि जो राशि मेडिकल कॉलेज द्वारा वसूली गई, वह एपीएल (Above Poverty Line) श्रेणी के व्यक्ति के लिए सरकारी अस्पतालों में एंजियोप्लास्टी की सामान्य लागत है।

सरकारी अस्पतालों में दिल के इलाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध

मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वे किसी निजी अस्पताल में महंगे इलाज के योग्य थे, तब उन्होंने कम खर्च वाले सरकारी अस्पताल को क्यों न चुना? उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस पूरे मामले में जनता को यह सकारात्मक संदेश दिया जाना चाहिए था कि सरकारी अस्पतालों में दिल के इलाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, और मंत्री जैसे लोग उस पर भरोसा करते हैं।

बालगोपाल ने बताया कि वे पिछले एक साल से इस तरह के झूठे प्रचार को नजरअंदाज करते आ रहे थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि जनता इन झूठों पर विश्वास करने लगी है, तो उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया।