Punjab News Update : केरल को पसंद आई पंजाब की मिड-डे मील स्कीम

0
89
Punjab News Update : केरल को पसंद आई पंजाब की मिड-डे मील स्कीम
Punjab News Update : केरल को पसंद आई पंजाब की मिड-डे मील स्कीम

केरल के कृषि मंत्री द्वारा पंजाब राज्य खाद्य आयोग के दफ्तार का किया दौरा

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की लोक हितैषी नीतियों को देश के दूसरे राज्यों द्वारा न केवल पंसद किया जा रहा है बल्कि वे खुलकर इनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। ऐसा ही केरल के कृषि मंत्री ने गत दिवस उस समय किया जब उन्हें पंजाब में चल रही मिड-डे मील संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

केरल सरकार के कृषि मंत्री पी प्रसाद द्वारा अपने पंजाब दौरे के दौरान पंजाब राज्य खाद्य आयोग के दफ्तर का दौरा किया गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा ने बताया कि केरल के कृषि मंत्री के दौरे दौरान हुई चर्चा का मुख्य मुद्दा दोनों राज्यों में मिड डे मील स्कीम में और सुधार करने की दिशा में किये जाने वाले कामों के बारे चर्चा की गई।

पंजाब प्रतिनिधि ने विस्तार से दी जानकारी

शर्मा ने पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में चलाई जा रही मिड डे मील स्कीम के बारे विस्तृत जानकारी दी, जिसकी केरल के कृषि मंत्री ने बहुत प्रशंसा की और उन्होंने अपने राज्य में मिड डे मील स्कीम के बारे जानकारी दी। चेयरमैन ने पंजाब में खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा का हवाला देते हुए नये निर्देश के बारे बताया। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के स्कूलों में पौष्टिक रसोई बागों और जड़ी -बूटियों के पौधों को बढ़ाना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

चेयरमैन द्वारा बताया गया कि आयोग के सभी मैंबर नियमित तौर पर अलग- अलग जिलों में मिड डे मिल, आंगनवाड़ियों और अनाज वितरण की जांच का दौरा करने जाते हैं। अब सभी सदस्यों को पीने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पानी के नमूने वाली मशीनें और अनाज में नमी की मात्रा की जांच करने के लिए नमी मीटर जारी किये गए हैं। इस मौके पर आयोग के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा, प्रीति चावला, मैंबर और कमल कुमार गर्ग मैंबर सचिव द्वारा केरल के कृषि मंत्री पी. प्रसाद को स्मारक चिह्न भेंट किये गए।

ये भी पढ़ें : Punjab Corona News : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री