KBC 17: 50 लाख के सवाल पर अटक गया पहला कंटेस्टेंट, जानें क्या था सही जवाब 

0
58
KBC 17: 50 लाख के सवाल पर अटक गया पहला कंटेस्टेंट, जानें क्या था सही जवाब 
KBC 17, (आज समाज), नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के मशहूर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 का आगाज धूमधाम से हो चुका है। सोमवार को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक एक साथ टेलीकास्ट हुआ, जहां बिग बी अपने नए और स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इस बार शो ने सिल्वर जुबली का जश्न भी मनाया, क्योंकि KBC को 25 साल पूरे हो चुके हैं।

14वें सवाल पर पलट खेल 

पहले एपिसोड में मानवप्रीत सिंह हॉट सीट पर पहुंचे। शुरुआत में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख रुपये तक बिना किसी लाइफलाइन के पहुंच गए। लेकिन जैसे ही 14वां सवाल यानी 50 लाख रुपये का सवाल सामने आया, खेल का पासा पलट गया।

50 लाख का पूछा ये सवाल

अमिताभ बच्चन ने मानवप्रीत से पूछा— “रवींद्रनाथ टैगोर ने अपना कविता संग्रह ‘पूरबी’ किस दक्षिण अमेरिकी लेखक को समर्पित किया था?”
चार ऑप्शन दिए गए थे 
(A) गैब्रिएल मिस्ट्रल
(B) विक्टोरिया ओकैम्पो
(C) मारिया लुइसा बोम्बल
(D) टेरेसा डे ला पारा
इस मुश्किल सवाल का सही जवाब था— (B) विक्टोरिया ओकैम्पो। लेकिन मानवप्रीत सही जवाब चुनने से पहले ही सवाल क्विट कर गए और 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटे।

25 साल पुरे होने के मौके पर जश्न  

साल 2000 में शुरू हुआ KBC आज भी लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। 25 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने जेन-ज़ी स्टाइल में शो की शुरुआत की और बताया कि इस बार का सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक होगा।

यहां देखते हैं सकते हैं आप शो 

आप इस शो को हर सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन दर्शकों के लिए यह Sony LIV पर स्ट्रीम हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान