Karnataka Crime: बेंगलुरु में व्हाट्सएप प्रोफाइल पर तस्वीर लगाकर जेल पहुंची आभूषण चोर

0
118
एनआरआई के घर बदमाशों ने घुस कर फायरिंग की,एनआरआई को दो गोलियां लगी
एनआरआई के घर बदमाशों ने घुस कर फायरिंग की,एनआरआई को दो गोलियां लगी

Bengluru News, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आभूषण चुराने वाली घरेलू सहायिका व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपनी तस्वीर लगाकर जेल पहुंच गई। पिछले वर्ष 30 मार्च को बेंगलूरु के दक्षिण पूर्वी इलाके में स्थित पूर्वा फाउंटेन स्कवायर अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रहने वाले ब्रजेश धामी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी के कीमती आभूषण घर से गायब हो गए हैं।

ब्रजेश ने घर में काम करने वाली चार पूर्व और मौजूदा घरेलू सहायिकाओं पर शक जताया गया था। हालांकि पुलिस पूछताछ में कोई सुराग नहीं मिल सका। कई माह बाद ब्रजेश के घर घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर चुकी रेणुका नाम की महिला ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में एक फोटो लगाई थी। उस फोटो में रेणुका ने वही आभूषण पहने हुए थे, जो ब्रजेश के घर से गायब हुए थे।

प्रोफाइल देखकर ब्रजेश ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने रेणुका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल ली। साथ ही उसने उसी अपार्टमेंट में एक अन्य फ्लैट में भी चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।