Karnal News: करनाल के अंशुल कंबोज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में किया गया शामिल

0
74
Karnal News: करनाल के अंशुल कंबोज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में किया गया शामिल
Karnal News: करनाल के अंशुल कंबोज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में किया गया शामिल

23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं आकाशदीप और अर्शदीप
Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आकाशदीप और अर्शदीप 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम और लॉर्ड्स में दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने वाले आकाश दीप कमर में दर्द से जूझ रहे हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अभी तक मौजूदा श्रृंखला में एक भी मैच नहीं खेला है। अंशुल के मुख्य कोच सतीश कुमार राणा ने यह जानकारी दी।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ किया था प्रभावशाली प्रदर्शन

करनाल के दाएं हाथ के 24 वर्षीय मध्यम तेज गति के गेंदबाज अंशुल कांबोज टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने नॉर्थम्प्टन और कैंटरबरी में चार पारियों में पांच विकेट लिए। अंशुल को भविष्य का संभावित गेंदबाज माना जा रहा है।

घर पर बधाई देने वालों लगा तांता

कर्ण नगरी के इंद्री कस्बे के फाजिलपुर गांव के आॅलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कांबोज का चयन भारतीय टीम में होने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। हर कोई अंशुल के पिता उदम सिंह को बधाई देने के लिए उनके गांव पहुंच रहा है। वहीं अंशुल की प्राथमिक क्रिकेट अकादमी राणा ब्रदर्स में ढोल बजाकर, मिठाई बांटकर व आतिशबाजी करके खुशी मनाई गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने लांच किया सीईटी ट्रैवल एप