करनाल : सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था चरमराई, गंदगी व बदबू का साम्राज्य

0
662
old vegetable market in karnal
old vegetable market in karnal

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल में पुरानी सब्जी मंडी के पास गावड़ी और मीट की दुकानों के पीछे गंदगी का आलम है। यहां फैली गंदगी के कारण चारों ओर बदबू का साम्रज्य है। जिस कारण से बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है। शायद नगरनिगम के सफाई कर्मचारियों को इस एरिया में फैली गंदगी दिखाई नहीं देती। वैसे भी अब बारिश का मौसम है और बारिश में गंदगी और फैल जाती है। यहां तो हालात ऐसे हैं कि यहां से गुजरना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। यहां से गुजरने वाले लोग जब यहां से गुजरते हैं तो गंदगी व बदबू के कारण नगरनिगम को कोसते हैं। ऐसा नहीं है कि नगरनिगम के पास गंदगी को उठाने के लिए कर्मचारी नहीं या गंदगी को उठाने वाले वाहन नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस गंदगी की ओर से सफाई कर्मचारी आंखे मूंदे बैठे हैं। गंदगी के कारण लोग काफी परेशान हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की पोल ऐसी ही कई जगह व्याप्त गंदगी के ढेर खोल रहे हैं। सफाई निरीक्षक, सैनेटरी विभाग के अधिकारी को चाहिए की गंदगी को वहां से उठवाया जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। पूर्व पार्षद विनोद तितोरिया ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहां पर बैठना बीमारियों को दावत देना है।
फोटो कैपशन 21केएनएल-1

SHARE