
- सर्व कल्याण मंच ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद ऊधम सिंह जी को किए पुष्पार्पित
(Karnal News) इंद्री। महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव उड़ाना में सर्व कल्याण मंच की ओर से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र उड़ाना सहित अनेक पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश नीलवान ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहीद ऊधम सिंह का बलिदान आज भी देशभक्ति और स्वतंत्रता की प्रेरणा का स्रोत है।
युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह उनके विचारों और त्याग से प्रेरणा ले और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे
मंच के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह उनके विचारों और त्याग से प्रेरणा ले और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में मंच के अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किए और शहीद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे महापुरुषों के बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाकर ब्रिटिश शासन को ललकारा।
आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। सर्व कल्याण मंच सदैव ऐसे महान शहीदों की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि मंच का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि शहीदों के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि देशप्रेम की भावना समाज में और प्रबल हो।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवीन कौशिक, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र उड़ाना, योगेश नीलवान, पंच बलिन्द्र सिंह, गुरमीत, कुलदीप, गोविंद, कमल, सन्नी पपनेजा, संजू प्रजापति, सुनील प्रजापति, विनोद योगी, बल्ली पाल, गुरनाम राठौर जसबीर समेत मंच के अनेक सदस्यों, युवाओं और गांववासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
Gurugram News : गुरुग्राम में गुरुवार की बरसात ने दिलाया बाढ़ जैसा अहसास