36वीं नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए हरियाणा ओलम्पिक संघ ने शुरू की तैयारी : संदीप

0
246
Karnal News/Haryana Olympic Association has started preparations to participate in 36th National Games: Sandeep
Karnal News/Haryana Olympic Association has started preparations to participate in 36th National Games: Sandeep
इशिका ठाकुर, करनाल:
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 36वीं नेशनल गेम्स गुजरात में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगें। इसके लिए हरियाणा ओलंपिक संघ ने तैयारियां शुरु कर दी है। इन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 8 सालों के बाद किया जा रहा है। खेलमंत्री संदीप सिंह ने संघ के सभी सदस्यों से 36वीं नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की है और संघ की तरफ से खिलाडिय़ों के लिए ओर बेहतर करने हेतु सुझाव भी आंमत्रित किए है।

खिलाड़ी 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में भाग लेंगे

उन्होंने कहा कि भारतीय ओलम्पिक संघ की तरफ से नेशनल गेम्स में खिलाड़ी 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में भाग लेंगे। हरियाणा ओलम्पिक संघ नेशनल गेम्स को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। पहले नेशनल गेम्स केरल में 2015 में हुए थे 8 साल के अंतरॉल के बाद यह गेम्स आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक सुविधा दी जाएगी तथा खिलाडियों को उनके गेम्स के अनुसार किट दी जाएगी।

खिलाडियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए लिया निर्णय

इस प्रतियोगिता में हरियाणा ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल संघ भाग लेंगे व प्रदेश में ऐसे अन्य खेल जो कि हरियाणा ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त नहीं है व जिन खेल संघो पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है वह खेल हरियाणा ओलम्पिक संघ के बैनर नीचे भाग लेंगे। यह निर्णय खिलाडियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए लिया गया है। इसके अतिरिक्त जो राज्य संघ हरियाणा ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त नहीं है, वे अपनी टीम/खिलाड़ी भेजने के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ से संपर्क करे, ताकि समय रहते उक्त कारवाई की जा सकें।

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

SHARE