शनिवार को नगर परिषद कैथल में प्रधान पद के लिए 8 नामांकन हुए दाखिल

0
252
Nominations were filed for city council Kaithal
Nominations were filed for city council Kaithal

मनोज वर्मा, Kaithal News : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ब्रह्मï प्रकाश ने कहा कि नगर परिषद कैथल में शनिवार को प्रधान पद के लिए 8 नामांकन दाखिल हुए, जबकि 52 ने पार्षद उम्मीदवार पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर परिषद कैथल के प्रधान पद हेतू नामांकन करने वालों में आदर्श कुमारी, सांची गर्ग, सुरभी गर्ग, परमजीत कौर, सुदेश, सपना सैनी, पुष्पा देवी व नीलम रानी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कैथल में प्रधान पद के लिए कुल 11 नामांकन दाखिल हुए जबकि कुल 148 ने पार्षद उम्मीदवार पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

नगर पालिका राजौंद के प्रधान पद के लिए 15 नामांकन हुआ दाखिल

राजौंद के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि नगर पालिका राजौंद के प्रधान पद के लिए 15 नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि पार्षद पद के लिए 40 नामांकन दाखिल हुए हैं। प्रधान पद के लिए पप्पी कुमार, सुखदेव राज, पष्पा देवी, सुमन रानी, मनीष, करण सिंह, रमेश कुमार, रोहताश सिंह, प्रीती, संदीप, रमेश कुमार, सलिंद्र, बबीता, हरिपाल सिंह, सुल्तान सिंह ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए कुल 16 तथा 45 ने पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को

बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा 4 जून तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को 11.30 बजे होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जून को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। आगामी 7 जून को ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दोपहर 3 बजे अलॉट किये जाएंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची भी 7 जून 2022 को प्रकाशित की जाएगी तथा 7 जून को ही मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद 19 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा और 22 जून को मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे शुरू होगा तथा मतगणना कार्य पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें : जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा एवं युवा संगठन पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित : डीसी

SHARE