आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आगामी 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव

0
270
Kaithal News/All citizens should hoist the tricolor at their respective homes : MLA Leelaram
Kaithal News/All citizens should hoist the tricolor at their respective homes : MLA Leelaram

आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

 

मनोज वर्मा, कैथल। विधायक लीला राम ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन से जुड़ी समस्याओं के निवारण में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें। अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा आम जन की समस्याओं के निवारण हेतू काम करें। हलका वासियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उनका तुरंत समाधान करें। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टैक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके।

 

सभी योजनाओं को अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं

विधायक लीला राम अपने निवास स्थान पर हलका वासियों की बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आम जन से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के दौरान अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चलाए हुए कार्यक्रमों तथा क्रियान्वित की गई सभी योजनाओं को अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं, ताकि सभी लोगों को उनका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आगामी 13 से 15 अगस्त तक समूचे जिला में हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।

 

 

 

Kaithal News/All citizens should hoist the tricolor at their respective homes : MLA Leelaram
Kaithal News/All citizens should hoist the tricolor at their respective homes : MLA Leelaram

तिरंगा महोत्सव को बेहतर तरीके से मनाने में सहयोग करें

हर घर तिरंगा महोत्सव को एक राष्ट्रीय पर्व की भांति मनाएं। तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। इसकी पहचान को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित और परिभाषित करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। सार्थक और सारगर्भित सामाजिक मूल्यों में भी तिरंगा एक विशेष स्थान रखता है, इसलिए समाज सेवी संस्थाओं को भी चाहिए कि वे हर घर तिरंगा महोत्सव को बेहतर तरीके से मनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता सीधे सीधे लाभ उठा रही है। सरकार की ईमानदार छवि को देखते हुए आने वाले दिनों में सभी लोगों की समस्याओं का समाधान घर बैठे हो सकेगा।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE