कैथल: आम आदमी पार्टी युवाओं के हित में काम करने वाली पार्टी है : सुखवीर चहल

0
533

मनोज वर्मा, कैथल:
आम आदमी पार्टी ने आज करनाल रोड पर युवा प्रकोष्ठ के कार्यालय का उद्घाटन उत्तर हरियाणा के संगठन मंत्री सुखवीर सिंह ने किया।  सुखवीर सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपना संगठन तैयार करने जा रही है। आज युवा से जीत सिंह बुरा को जिला संगठन मंत्री की कमान सौंपी गई। जीत सिंह बुरा आज से पहले समाजिक कार्यों किसान आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। सुखवीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूथ विंग युवाओं को जोड़ते हुए शहर में सभी समस्याओं को मुद्दा बनाकर उनकी लड़ाई लड़ेगी। जिला संगठन मंत्री जीत बुरा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है। दिल्ली में हो रहे कामों को देखते हुए और अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को देखते हुए पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं की है। युवा आज दिशा विहीन है। लेकिन आम आदमी पार्टी आज एक मात्र युवाओं के हित में ध्यान रखकर काम करने वाली पार्टी है। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ ज़ोन के संगठन मंत्री जसविंदर राणा, जिला युवा अध्यक्ष महेंद्र राणा, जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग, राजबीर सिंह, अमित बेदी, संदीप, मिट सहारण, संजू चौसाला, रोबिन मलिक,बलवान, नरेंद्र तंवर, राकेश चौसाला, दलशेर खेड़ी और बाबू राम आदि मौजूद थे।