टाइपिंग टेस्ट के लिए जानें ये टिप्‍स Learn Tips For Typing Test

0
570
Learn Tips For Typing Test

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Learn Tips For Typing Test : सरकारी नौकरी पाना बहुत-से भारतीयों का सपना होता है। यही कारण है कि एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, बैंकिंग आदि जैसी सरकारी नौकरियों को पाने के लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। सरकारी नौकरियों के लिए मध्यम दर्जे की हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग का हुनर आपको भीड़ से अलग खड़ा करता है लेकिन यदि आप हिंदी टाइपिंग टेस्ट देने जा रहे हैं, तो आपको इसकी कुछ बारीकियों का पता होना चाहिए। खास तौर पर यदि आप जूनियर से लेकर मिड-लेवल जॉब में जाना चाहते हैं।

Read Also : गर्मियों में पहने कम्फर्ट फैब्रिक्स Summer Comfort Fabrics

मैनेजमेंट में बनाना है करियर, तो इन कोर्सेस पर डाले नजर

जब बात टाइपिंग की आती है, तो यहां हिंदी भाषी उम्मीदवार फायदे की स्थिति में रहते हैं। हिंदी टाइपिंग का हुनर प्राप्त कर आप स्वयं को भीड़ से अलग कर सकते हैं। कारण यह कि इंग्लिश टाइपिंग जानने वालों की तो कोई कमी नहीं होती लेकिन हिंदी टाइपिंग कम ही लोग सीखते हैं। टाइपराइटर बनाम कम्प्यूटर आज की टेक-सेवी दुनिया में जब टाइपिंग टेस्ट की बात आती है, तो सबसे पहले मन में यही सवाल उठता है कि आपको यह टेस्ट टाइपराइटर पर देना होगा या फिर कम्प्यूटर पर।

Read Also : सिलाई को बनाये व्यवसाय Sewing Business

Learn Tips For Typing Test

Learn Tips For Typing Test : आज अधिकांश सरकारी विभाग या तो कम्प्यूटर आधारित प्रक्रिया को अपना चुके हैं या फिर अपनाने की तैयारी में हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप कम्प्यूटर पर ही हिंदी टाइपिंग परीक्षा देने की तैयारी करें, मगर बेहतर होगा कि आप पहले से पता कर लें कि आप जो परीक्षा देने जा रहे हैं, उसमें यह सुविधा है या नहीं।

Read Also : गर्मियों में ऐसे रखे संतुलित आहर Keep Such Balanced Diet In Summer

फॉन्ट : इंग्लिश टाइपिंग के मुकाबले हिंदी टाइपिंग अध‍िक जटिल होती है, इसलिए आप परीक्षा में टाइपिंग के लिए कौन-सा फॉन्ट चुनते हैं, इससे परिणाम पर काफी असर पड़ सकता है। आम तौर पर सरकारी नौकरियों के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट मंगल या कृति देव फॉन्ट में होते हैं। फॉन्ट साइज 14 पर रखी जाती है, जिससे परीक्षार्थी व परीक्षक दोनों को ही पढ़ने में सुविधा हो।

स्पीड : टाइपिंग टेस्ट में सबसे अहम कारकों में से एक है स्पीड। अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए 25 से 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड वांछित होती है। निचले पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट कम अवध‍ि के होते हैं और इनमें कम स्पीड की आवश्यकता होती है। बेहतर पद और बेहतर पे-स्केल वाली नौकरी के लिए स्पीड भी बेहतर चाहिए होती है।

की डिप्रेशन : टाइपिंग स्पीड नापने का एक पैमाना की डिप्रेशन भी है, यानी आपके द्वारा दबाए गए टाइपराइटर अथवा कम्प्यूटर कीबोर्ड के बटनों की संख्या। की डिप्रेशन में सभी अक्षरों, अंकों तथा स्पेशल कैरेक्टर्स की कीज शामिल होती हैं। यहां तक कि स्पेसबार, टैब व एंटर की दबाना भी की डिप्रेशन में गिना जाता है।

गलतियां कैसी-कैसी Learn Tips For Typing Test

टाइपिंग टेस्ट में स्पीड के अलावा एक्यूरेसी भी मायने रखती है। आम तौर पर, यदि टाइपिंग टेस्ट केवल क्वॉलिफाइंग टेस्ट है, तो 5 प्रतिशत तक गलतियों को अनदेखा कर केवल स्पीड पर गौर किया जाता है। वहीं, अगर टाइपिंग टेस्ट एग्जाम पैटर्न का अहम हिस्सा है, तो सभी गलतियों को गिना जाता है। दोनों ही मामलों में टाइपिंग मिस्टेक्स को दो भागों में बांटा जाता है:

Learn Tips For Typing Test : हाफ मिस्टेक: इसमें किसी शब्द की गलत स्पेलिंग या किसी शब्द में एक अक्षर का छूट जाना शामिल है। (इंग्लिश टाइपिंग में वाक्य की शुरुआत में कैपिटल लेटर का न होना भी इस श्रेणी में आता है)।

फुल मिस्टेक: पूरा शब्द या शब्दों का समूह छूट जाना, मूल शब्द के जगह कोई और शब्द या अंक टाइप कर देना या कोई अतिरिक्त शब्द टाइप करना फुल मिस्टेक के तहत आता है।

Read Also: 250 वर्ष पुराना है माँ देवी मंदिर 250 Years Old Maa Devi Temple

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE