Justice Surya Kant: आज देश के 53वें सीजेआई पद की शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत

0
36
Justice Surya Kant: आज देश के 53वें सीजेआई पद की शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत
Justice Surya Kant: आज देश के 53वें सीजेआई पद की शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत

शपथ ग्रहण समारोह में पूरा परिवार होगा शामिल
Justice Surya Kant, (आज समाज), हिसार: देश के 53वें चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया जस्टिस सूर्यकांत आज पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होगा। जस्टिस सूर्यकांत मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले है। वह हरियाणा के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो सीजेआई बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस सूर्यकांत का पूरा परिवार शामिल होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सूर्यकांत का परिवार एक दिन पहले रविवार को ही दिल्ली रवाना हो गया था। वहीं जस्टिस सूर्यकांत के सीजेआई बनने की खुशी में हिसार में सीजेआई की शपथ से पहले डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन हवन यज्ञ का कार्यक्रम करेगा। इसके बाद ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। सीजेआई की शपथ लेते ही ढोल बजाकर मिठाई बांटी जाएगी।

राष्ट्रपति के साथ भोज में भी शामिल होंगे परिवार के लोग

तीनों भाई, उनकी पत्नियां, बच्चे, बेटी-दामाद, बहन का परिवार, गांव के लोग, उनके पिता के मित्र, सभी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। भाई शिवकांत ने बताया कि तीनों भाई व पत्नियां व बच्चे राष्ट्रपति के साथ भोज में भी शामिल होंगे। उसके लिए जो ड्रेस कोड होगा, वह पहनकर जाना होगा।

हिसार से 136 वकील भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

जस्टिस सूर्यकांत ने जिस बार में पहली बार प्रैक्टिस की, वहां के वकीलों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी सभी 136 विशेष पास सदस्यों को वितरित कर दिए गए हैं। बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

जस्टिस सूर्यकांत ने हिसार से की थी करियर की शुरूआत

जस्टिस सूर्यकांत ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1984-85 में हिसार जिला न्यायालय में ही वकील के रूप में की थी और लगभग 6 माह तक यहां प्रैक्टिस की थी। हिसार के वरिष्ठ वकील स्वर्गीय आत्माराम बंसल के यहां उन्होंने जूनियर के तौर पर काम किया था। हिसार बार के लिए अपने ही पूर्व सदस्य का देश के सर्वोच्च न्यायिक पद तक पहुंचना अभूतपूर्व गौरव का विषय है।