Justice Karmjit Singh of Punjab and Haryana High Court: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस कर्मजीत सिंह ने किया कैथल अदालतों का दौरा

0
362
Justice Karmjit Singh of Punjab and Haryana High Court

मनोज वर्मा, कैथल:

Justice Karmjit Singh of Punjab and Haryana High Court: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज कर्मजीत सिंह ने कैथल का दौरा कर अदालतों के कामकाज को देखा। सबसे पहले कैथल पहुंचने पर रेस्ट हाऊस में सैशन जज नरेश कत्याल, डीसी प्रदीप दहिया, एसपी मकसूद अहमद ने स्वागत किया। इसके बाद जस्टिस कर्मजीत सिंह ने न्यायिक परिसर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा रोपण किया।

Read Also: Stabbed: चाकू लगने से छात्र साहिल घायल

लंबित कोर्ट केसों को समय पर निपटाएं Justice Karmjit Singh of Punjab and Haryana High Court

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज कर्मजीत सिंह ने कैथल की सभी अदालतों का दौरा किया और बारिकी से अदालतों के काम काज को देखा तथा फीडबैक ली। उन्होंने सभी जजों को कहा कि, जितने भी लंबित कोर्ट केस हैं, उन्हें निपटाएं। वे अदालतों की कार्य प्रणाली से संतुष्टï पाए गए।

वकीलों ने उनके सामने नए चैंबर बनाने की मांग रखी। बार एसेसिएशन के प्रधान रविंद्र तंवर और उप प्रधान संजीव बतान, सचिव कर्ण कालड़ा, संजीव सैनी आदि ने कहा कि, यहां वकीलों की अपेक्षा चैंबरों की संख्या कम है, चैंबरों के अभाव में वकीलों को लिटीगैंट हाल मेंं बैठना पड़ रहा है। इस पर जस्टिस कर्मजीत सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि, वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करेंगे तथा इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।

Read Also: Free Surgical Camps for Disabled: जिलाधीश मीणा ने किया दिव्यांगों के निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE