Joint Action Committee : ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेवानिवृत्त कर्मचारी हरियाणा 12 फरवरी से रोहतक में करेगी श्रमिक अनशन शुरू : कुलभूषण शर्मा

0
79
बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारी।
बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Joint Action Committee, मनोज वर्मा, कैथल:
ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा की आवश्यक बैठक रोहतक बस स्टैंड पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य बाबूलाल यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में कुलभूषण शर्मा को सभी की सहमति से ज्वांइट एक्शन कमेटी का कनवीनर चुना गया व 15 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल गठित किया गया। भविष्य में यही अध्यक्ष मंडल कमेटी के सभी फैसले लेगा।

12 फरवरी से रोहतक में क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला लिया

बैठक में जानकारी देते हुए ज्वांइट एक्शन कमेटी के कनवीनर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी को देखते हुए कमेटी ने 12 फरवरी से रोहतक में क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जिला स्तर व कमिश्नरी स्तर पर धरने देकर अपनी मांगों का ज्ञान सरकार को दे दिया था।

लेकिन सरकार द्वार इस पर अभी तक कोई कार्रवाई न करने के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों मे जबरदस्त रोष है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित कर यह फैसला लिया कि 12 फरवरी को रोहतक जिला के सेवानिवृत्त कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे, 13 फरवरी को जींद, 14 फरवरी को कैथल, 15 फरवरी को हिसार ,16 फरवरी को झज्जर ,17 फरवरी को भिवानी, 18 फरवरी को रेवाड़ी , 19 फरवरी को दादरी, 20 फरवरी को महेंद्रगढ़ , 21 फरवरी को सोनीपत 22, फरवरी को फरीदाबाद, 23 फरवरी को करनाल, 24 फरवरी को यमुनानगर, 25 फरवरी को अंबाला, 26 फरवरी को पानीपत, 27 फरवरी को कुरूक्षेत्र, 28 फरवरी को सिरसा 29 ,फरवरी को फतेहाबाद, 1 मार्च को पंचकुला , 3 मार्च गुडग़ांव, 4 फरवरी को नूह और 5 फरवरी को पलवल जिला के रिटायर कर्मचारी रोहतक में अनशन करेंगे। इसके बाद अगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।

इस अवसर पर बाबूलाल यादव, देवराज नांदल,मेहर सिंह नैन,पहल सिंह तंवर, जलकरण बलहारा,प्रेम सिंह सैनी,राजबीर संधू, भरत सिंह पुनिया, राजेंद्र नैन, वीरेंद्र शर्मा ,ईश्वर सैनी कुलदीप गोयत, दलवीर रेड्डू , प्रेम सिंह बांगड़, भलेराम राम बूरा,मांगे राम पाई,जय किशन दलाल, प्रेम सिंह बांगड ,सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Sainik School Singhpura Rohtak : सैनिक स्कूल सिंहपुरा रोहतक में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतन्त्र दिवस

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE