Mausam Update 27 January: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में 1 माह बाद खिली धूप, कोल्ड वेव-कोहरे से राहत

0
48
Mausam Update 27 January
जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग ।

 Aaj Samaj (आज समाज), Mausam Update 27 January, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बारिश के बाद कई दिन से जारी सूखे जैसे हालात खत्म हो गए हैं। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के बाद घाटी में कई जगह धूप खिली।

  • अगले 5 दिन में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में बारिश 

अधिकतर राज्यों में सुबह से शाम तक खिली धूप

दिल्ली, हरियाणा व पंजाब सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शनिवार को करीब एक महीने बाद सुबह से शाम तक धूप रही। कहीं-कहीं अलसुबह हल्का कोहरा छाया रहा। धूप खिलने से कई दिन से शीतलहर व घने कोहरे की मार झेल रहे उत्तर भारत के लोगों ने राहत की सांस ली। पंजाब में अधिकतम तापमान में औसतन 5 डिग्री का सुधार हुआ है। वहीं हरियाणा व चंडीगढ़ में भी हालात सामान्य हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर : मार्ग आवाजाही के लिए बंद

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, पीर की गली, मुगल रोड, कटड़ा की भैरो घाटी (माता वैष्णो देवी धाम) सहित एलओसी से सटे कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण मुगल रोड, एसएसजी रोड व श्रीनगर-कारगिल मार्ग आवाजाही के लिए बंद है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे 44 पर यातायात जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं और अगले 5 दिन में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल व उत्तराखंड में बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है।

हिमाचल : सैलानियों से गुलजार हिमाचल की सोलंग वैली

हिमाचल के प्रदेश के ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों के अलावा सोलंगनाला में शुक्रवार को नए साल की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद सोलंग वैली सैलानियों से गुलजार हो गई है और पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अटल टनल के दोनों छोर में बर्फ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद है। शनिवार को हिमाचल की राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 फरवरी तक हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

कश्मीर में 28 और 29 जनवरी को फिर बर्फबारी का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार दो फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 28 और 29 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम कार्यालय ने 31 जनवरी तक सिंथन पास, मुगल रोड, जोजिला, साधना और राजदान पास जैसे ऊंचे इलाकों और महत्वपूर्ण दर्रों में अस्थायी सड़क बंद होने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE