आज समाज नेटवर्क
जींद। साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ टास्क देकर आठ लाख 17 हजार रुपये हडपने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ  धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव शाहपुर निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक पर ट्रेडिंग एप को देख रहा था। जिस पर घर पर कार्य करने के बारे में कहा गया था। जिसके लिंक के क्लिक करते ही वह व्हाट्सअप पर डायवर्ट हो गया और उसे टेलीग्र्राम का लिंक मिला। जिसमें क्लिक करने के साथ बैंक अकाउंट डिटेल मांगा गया। जिस पर उसने 1300 रुपये भेज दिए। जिसके बाद उसे टास्क व रिवार्ड का झांसा दिया गया। जिसके साथ उसके वायलेट में प्रोफिट भी दिखाई देने लगा। जिस पर उसने ओर राशि को लगा दिया। जिसके चलते उसने कुल आठ लाख 17 हजार रुपये आरोपितो के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। साइबर थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
