Jind News : गौशाला में आग लगने से जली हजारों क्विंटल पराली

0
192
Jind News : गौशाला में आग लगने से जली हजारों क्विंटल पराली
आग पर काबू पाते फायरकर्मी।
  • फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबू

(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे की गौ रक्षानंद गौशाला में शनिवार दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से गौशाला में रखी पराली में आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रूपये की पराली जलकर राख हो चुकी थी। शनिवार को जुलाना की गौर रक्षानंद गौशाला में रखी पराली में उठता हुआ धुआं दिखाई दिया तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड का दी गई।

कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया

सूचना पाकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन आग भयंकर होने के कारण आग पर काबू नही पाया गया। गाड़ी का पानी खत्म होने पर फिर से पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। जींद से दो गाडिय़ां और मंगवाई गई तब जाकर कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से गौशाला में रखी लाखों की पराली जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना में पुलिस ने ट्रैक्टरों से उतरवाए साउंड सिस्टम