Jind News : जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम बस पर पथराव तोड़े गए शीशे

0
60
Jind News : जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम बस पर पथराव तोड़े गए शीशे
घटना के समय बस में मौजूद यात्रियों में मचा हडकंप।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • जींद से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी किलोमीटर स्कीम बस

Jind News(आज समाज) जींद। सफीदों रोड फ्लाईओवर पर जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम बस पर कार सवार युवकों ने पथराव कर शीशे तोड़ डाले। बस पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना को अंजाम देकर पथराव करने वाले युवक कार से फरार हो गए। बस चालक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

किलोमीटर स्कीम का चालक अमित बुधवार को सुबह बस में सवारियां लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। बस अड्डे से निकलते ही कार सवार युवकों ने पीछा करते हुए बस को ओवरटेक कर रूकवाने की कोशिश की। चालक ने खतरा भांप कर बस को नही रोका तो कार सवारों ने पथराव कर दिया। जिससे चालक के साइड वाला शीशा टूट गया। जिसमें यात्री बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देकर कार सवार सफीदों रोड की तरफ फरार हो गए।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

घटना के बाद चालक बस को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दी। वहीं यात्रियों को दूसरी बस से चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार सवार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चालक अमित ने बताया कि वह बस अड्डे पर बस को बूथ पर लगा रहा था। उस दौरान एक बुजुर्ग तथा कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मामला शांत भी हो गया था।

आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया 

जब कार सवार युवक बस को रूकवाने की कोशिश कर रहे थे तो उसका ध्यान कार की नंबर प्लेट पर गया। जिस पर कोई नंबर प्लेट नही था। जिसके चलते वह कार सवारों के मनसूबे भांप गया और बस को नही रोका। कांग्रेस सेवा दल की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनम चौहान ने बताया कि वो भी उसी बस में सफर कर रही थी। जिसने वीडियो बना ली।

जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि बस चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पथराव करने वाले आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बस अड्डे पर कहासुनी के चलते बस पर ईंट फैंकी गई थीआरोपितो से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े : Jind News : मनरेगा मेट और मजदूरों ने किया प्रदर्शन